Posted in Emotions, Hindi, Poetry, social

अबला नारी नहीं !!!

अबला नारी नहीं,
विराज हूँ मैं ।
खुली किताब नहीं,
गहरी राज़ हूँ मैं ।।
बस एक जिस्म नहीं,
बुलंद आवाज़ हूँ मैं ।
एक दो पल नहीं,
पूरी की पूरी आज हूँ मैं ।।

फूल सी सुकुमारी नहीं,
बदलाव का आगाज़ हूँ मैं ।
बस कोमल,दयालु और सहनशील नहीं,
दुनिया का हर एक जज़्बात हूँ मैं ।।
रंग रूप से ही नहीं,
दिलो से भी मुमताज़ हूँ मैं ।
अबला नारी नहीं
भूत, भविष्य, आज हूँ मैं ।।

धुल नहीं कदमो की,
मुकुट और सरताज हूँ मैं ।
अबला नारी नहीं,
ब्रम्हांड, दुनिया और समाज हूँ मैं ।।
अबला नारी नहीं मैं
दिये की आग हूँ मैं ।
कुछ एक शब्द नहीं,
सरगम और राग हूँ मैं ।।
बस अबला नारी नहीं मैं ।
घरो का चिराग हूँ मैं ।।

Author:

Not organized, But you will not find it messy. Not punctual, But will be there at right Time. Not supportive, But will be there, when needed. Not a writer, But you will find this interesting.

25 thoughts on “अबला नारी नहीं !!!

  1. Oh dear rohit.!!most beautfully n lovely lines-दिलों से भी मुम्ताज हूं मैं……आप तो अब और भी खूबसूरत लिखने लगे,महसूस हो रहा -फ़लक पे जज्बातों के लफ्जनुम़ा सितारे सजने लगे।बेहद खूबसूरत।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    Liked by 1 person

  2. अबला नारी नहीं, भूत, भविष्य, आज हूँ मैं ।।
    बस अबला नारी नहीं मैं, घरो का चिराग हूँ मैं ।।
    Awesome lines!

    Liked by 1 person

Leave a comment