बातें !
कितनी अजीब होती है,
हसांती है,
रुलाती है,
बुरी लग जाये तो,
लोगो के मुँह फुलाती है !!
बातें !
कितनी हसीन होती है,
दुःखों में तो रुला जाती है,
ख़ुशी में नचा जाती है,
वक़्त पर कह दो, कई दफा,
कई रिश्ते बचा जाती है ।।
बातें !
कितनी दमदार होती है,
ख़ुशी को बढ़ा देती है,
गम को बाँट देती है,
दिल से करो गर किसी से,
मिलो की दूरी पाट देती है ।।
बातें !
कितनी खतरनाक होती है,
कुछ को बदनामी देती है,
घायल कर रूह को, निशानी देती है,
कहने को तो सिर्फ कुछ बात है,
पर जिंदगी भर की कहानी देती है ।।
बातों में बहुत दम है। बेहतरीन लिखा है।👌👌
LikeLiked by 1 person
Thank u 🙏
LikeLike
बातों के बिना भी रहा नहीं जाता।बेबात पे बात में मज़ा आता है पर किसी का दिल ना दुखे।फिर भी कोई बुरा मान जाये तो क्या गम।अपना दिल सच्चा तो सब अच्छा।बहुत ही सुन्दर कविता है 🌹🌹🌹
LikeLiked by 1 person
Bahut hi sundar baat likhi hai aapne
Ji sukriya 🙏🙏
LikeLike
Welcome,dear Rohit🌷🌷🌷🌷
LikeLiked by 1 person